(2) पोई,पोई!
पंकज खन्ना 9424810575 ये तवा भाजी सिरीज़ का पहला एपिसोड है। आप तवाभाजी की पहली परिचयात्मक (Introductory) पोस्ट भी पढ़ सकते हैं जिसमें तवाभाजी सीरीज में क्या और क्यों लिखा जाएगा बताया गया है। तवा भाजी सीरीज की पहली कम जानी पहचानी सब्जी है: पोई (Malabar Spinach)। ये एक हरी पत्तेदार, बेलदार (Creeper) सब्जी है जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होती है। पोई में कई पोषक तत्व जैसे विटामिन A,C, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम काफी मात्रा में पाये जाते हैं। इसमें कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जैसे Lutein और Zeaxanthin. कम कैलोरी और ज़्यादा फाइबर होने के कारण ये वजन कम करने की उम्मीद रखने वाले लोगों के लिए आदर्श सब्ज़ी है। इसकी पत्तियाँ, तने और फल सभी खाने योग्य होते हैं और मस्त होते हैं। पोई लाल तने ( Basella Rubra) और हरे तने ( Basella Alba) में पाई जाती है। दोनों के स्वाद में कुछ अंतर नहीं होता है लेकिन लाल तने वाली पोई ज्यादा आकर्षित करती है। बहुत हो गया पोई का वर्णन...